नई दिल्लीः राजस्थान के जयपुर जिले में रविवार को जीका वायरस के छह और नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही ऐसे मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 123 हो गयी है. एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उपचार के बाद 123 में से करीब 105 मरीज ठीक हो गये हैं.


राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जांच, परीक्षण और पहली तिमाही में गर्भवती महिला मरीजों में जीका वायरस का पता लगाने के लिए रविवार को एक पांच सदस्यों वाली समिति भी गठित की है. एक आदेश में बताया गया है कि समिति समय-समय पर जन स्वास्थ्य निदेशक को रिपोर्ट सौंपेगी.


ज्यादातर मामले शास्त्री नगर से सामने आए हैं जहां वायरस को फैलने से रोकने के लिए फॉगिंग और लार्वा को फैलने से रोकने के लिए अन्य गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है.


यह वायरस एडीज इजिप्टी मच्छरों के जरिए फैलता है जिसके कारण बुखार, त्वचा पर चकत्ते, आंख में परेशानी, बदन और जोड़ों में दर्द होता है. यह गर्भवती महिला के लिए नुकसानदेह होता है. भारत में सबसे पहले यह बीमारी जनवरी 2017 में सामने आई थी. और इसके बाद उसी साल जुलाई में तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में दूसरा मामला सामने आया था.


गंभीर निगरानी और मच्छर प्रबंधन के जरिए दोनों बार इस बीमारी पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया था. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस हालात की निगरानी कर रही है.


अमृतसर ट्रेन हादसाः नवजोत सिंह सिद्धू ने लगातार तीसरे दिन जाकर लिया घायलों का हाल

J&K: राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर, तीन जवान शहीद

J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत तीन आतंकी ढेर, 7 स्थानीय नागरिकों की मौत