नई दिल्ली: अरूणाचल प्रदेश के सुदूर इलाके खोंसा में असम राइफल्स ने प्रतिबंधित संगठन, एनएससीएन (आईएम) के छह उग्रवादियों को शनिवार तड़के ढेर कर दिया. इस ऑपरेशन में असम राइफल्स के आतंकियों के ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.


जानकारी के मुताबिक, पुख्ता इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर असम राइफल्स की दो कॉलम (एक कॉलम में करीब 60 सैनिक) को अरूणाचल प्रदेश के तिरप जिले के खोंसा इलाके में भेजा गया. ये इलाका असम के तिनसुकिया से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है और म्यांमार की सीमा से सटा है. खुफिया जानकारी के मुताबिक, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड यानी एनएससीएन (आईएम) गुट के आतंकी खोंसा के जंगल में अपने ठिकाने में छिपे हुए थे. इसी सूचना के आधार पर असम राइफल्स के जवानों ने सुबह 4.30 बजे इस ठिकाने की घेराबंदी कर दी. दोनों तरफ की फायरिंग में एनएससीएन (आईएम) के छह उग्रवादी मार गिराए गए.


एनकाउंटर में असम राइफल्स का एक जवान भी घायल हुआ. घायल जवान को मिलिट्री अ‌स्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.


मारे गए उग्रवादियों के पास से छह राइफल और भारी मात्रा में एम्युनेशन और दूसरे संवदेनशील सामान जब्त हुए हैं.


आपको बता दें एनएससीएन (आईएम) नागालैंड का एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन है, जो नागालैंड से सटे अरूणाचल प्रदेश के तिरप जिले में भी सक्रिय है. इस संगठन ने कई बार इस इलाके में सेना और दूसरे सुरक्षाबलों पर घात लगाकर बड़े हमले किए हैं. एनएससीएन पर चीन से फाइनेंसिंग से लेकर हथियार और ट्रेनिंग लेनी की खबरें आती रहती हैं.


वर्ष 2015 में उत्तर-पूर्व राज्यों में शांति स्थापित करने के लिए भारत सरकार ने एनएससीएन सहित कई नागा संगठनों से समझौता किया था-'नागा एकोर्ड'. लेकिन एनएससीएन खुद के झंडे और संविधान पर अड़ा हुआ था, जिसके बाद इस समझौते के लागू होने पर विराम लग गया था. क्योंकि भारत सरकार ने एनएससीएन के इस तरह की मांग को एक सिरे से खारिज कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा था कि एनएससीएन फिर से हिंसक संघर्ष के तैयारी कर रहा है. लेकिन शनिवार के एनकाउंटर ने एनएससीएन के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.


इस बीच खबर है कि एलओसी पर पाकिस्तान से सटे नौगाम सेक्टर में घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह, सेना ने एक सूचना के आधार पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे, आतंकियों पर घात लगाकर हमला किया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल बरामद हुई.


ये भी पढ़ें: 

सोनिया गांधी ने की कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक, फिर उठी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग  

Coronavirus: DCGI ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 'आइटोलीजुमैब' इंजेक्शन को दी मंजूरी