तिरुवनंतपुरम: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 50 हो गई है. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलाय की तरफ से दी गई. इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आने की जानकारी दी थी.


मुख्यमंत्री विजयन ने मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक के बाद कहा कि प्रभावित लोगों में तीन इटली से आए थे और अन्य आठ लोग उनके संपर्क में आए थे. विजयन ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के छह न मामले सामने आए हैं और उन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.


इससे पहले कोच्चि में यूरोपीय देश से अपने माता-पिता के साथ वापस लौटे तीन साल के एक बच्चे को सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. विजयन ने कहा कि इस बच्चे के माता-पिता के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है और नतीजों का इंतजार है. उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 1,116 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है.


वहीं कोरोना वायरस के गहराते संकट की बीच अब केरल में सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला किया गया है. यह फैसला कोच्चि में अलग-अलग मलयालम सिनेमा संगठनों की बैठक में लिया गया. अब 11 मार्च से लेकर 31 मार्च तक राज्य के सभी सिनेमाघर बंद रहेंगे. इसके अलावा सीएम पिनराई विजयन ने राज्य में सातवीं तक की कक्षाएं और परिक्षाएं 31 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Coronavirus: केरल में कोरोना का कहर, 31 मार्च तक सिनेमाघर रहेंगे बंद, सरकार ने लिए ये बड़े फैसले

ये हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 22 विधायक, जिन्होंने कमलनाथ का छोड़ा साथ