जालौर: राजस्थान में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां जालौर जिले के महेशपुर में शनिवार देर रात एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई. इस हादसे में 6 यात्रियों की जान चली गई है जबकि 17 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि मांडोली से ब्यावर जा रही ये बस रास्ता भटक गई थी, इस दौरान हादसा हुआ. गंभीर रूप से झुलसे सात लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है.


अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल ने कहा कि यह घटना शनिवार रात 10.30 बजे हुई. बस के ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


गोयल ने कहा, "17 घायलों में से सात लोगों को जोधपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है. हालांकि, बस के ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया."


 





रास्ता भटकने से महेशपुरा पहुंची बस
महेशपुरा गांव में हादसे की चपेट में आई बस में सवार सभी लोग अजमेर और ब्यावर के बताए जा रहे हैं. ये लोग शुक्रवार की रात को ब्यावर से जालौर के लिए रवाना हुए थे. वहां पर मांडोली में जैन मंदिर के दर्शन करने क बाद वापस लौट रहे थे. वापसी के समय बस रास्ता भटक गई. रास्ता भटकर बस महेशपुरा गांव पहुंची. यहां गलियों से निकलने के दौरान बस बिजली के तारों की चपेट में आई और बस में आग लग गई.
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में कोरोना के टीकाकरण अभियान पर 18 जनवरी तक रोक, CoWin एप में तकनीकी दिक्कतों के चलते फैसला


गणतंत्र दिवस परेड: रिहर्सल के लिए दिल्ली में इन रास्तों को किया गया बंद, घर से निकलने से पहले ज़रूर पढ़ें ये खबर