विकास दुबे की गिरफ्तारी में था 6 लोगों का हाथ, यूपी पुलिस से अब मिलेगा 5 लाख का इनाम
9 जुलाई को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के बाहर से विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया था. विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर महाकालेश्वर मंदिर के सुरक्षाकर्मियों के साथ साथ फुल प्रसाद बेचने वाले और पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही थी.
उज्जैन: उत्तर प्रदेश के बिकरू कांड के कुख्यात अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी में उज्जैन पुलिस के तीन जवानों के साथ-साथ महाकालेश्वर मंदिर के दो सुरक्षाकर्मियों और फूल प्रसाद बेचने वाले की भूमिका थी. अब इन लोगों को उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा रखा गया 5 लाख का इनाम मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि 9 जुलाई को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के बाहर से विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया था. विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर महाकालेश्वर मंदिर के सुरक्षाकर्मियों के साथ साथ फुल प्रसाद बेचने वाले और पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही थी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे पर ₹500000 का इनाम रखा था. आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी के अगले दिन ही उसका एनकाउंटर हो गया.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने विगत माह उज्जैन पुलिस को पत्र लिखकर यह पूछा था कि विकास दुबे की गिरफ्तारी का नाम किसे दिया जाए? इस मामले को लेकर पूर्व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने एक टीम बनाई थी. इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया शामिल थे. इस टीम की रिपोर्ट आने के बाद वर्तमान पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने उन 6 लोगों के नाम का खुलासा कर दिया है, जिनके सक्रियता की वजह से विकास दुबे गिरफ्तार हुआ.
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा में लगे तीन पुलिसकर्मियों के साथ-साथ दो निजी सुरक्षाकर्मी की भी विकास दुबे की गिरफ्तारी के मामले में काफी महत्वपूर्ण भूमिका थी. इसके अलावा सुरेश कहार नामक फुल प्रसाद बेचने वाले ने सबसे पहले विकास दुबे की पहचान की थी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हो सकी, इसलिए सुरेश कहार को भी इनाम का हकदार माना गया है.
इन 6 लोगों को मिलेगा इनाम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा घोषित इनाम 6 लोगों को दिए जाने की अनुशंसा की गई है. इनमें महाकालेश्वर मंदिर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी विजय राठौर, परसराम और जितेंद्र के नाम शामिल है. इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर समिति के निजी सुरक्षाकर्मी राहुल शर्मा और धर्मेंद्र परमार का नाम भी भेजा गया है. इसके अलावा फुल प्रसाद बेचने वाले सुरेश कहार को भी इनाम का हकदार माना गया है.