दिल्ली पुलिस के परिवार के 6 लोगों ने पास की UPSC परीक्षा, कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने मुलाकात कर दी बधाई
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इन सभी पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और इनके अच्छे भविष्य की कामना करते हुए इन को प्रोत्साहित किया.
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के नतीजे 4 अगस्त को आए और इस परीक्षा में दिल्ली पुलिस परिवार के 6 सदस्यों ने अच्छे रैंक हासिल किए हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस सभी 6 लोगों से मुलाकात कर इनको इनकी कामयाबी के लिए बधाई दी. इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर ने इनके भविष्य के लिए इनको कुछ टिप्स भी दिए.
4 अगस्त को जब UPSC की परीक्षा के नतीजे आए तो दिल्ली पुलिस में एक खुशी की लहर दौड़ गई. क्योंकि दिल्ली पुलिस परिवार के 6 सदस्यों ने इस कठिन परीक्षा को ना सिर्फ पास किया, बल्कि अच्छे रैंक भी हासिल किए. दिल्ली के द्वारका डिस्टिक में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजकुमार यादव की बेटी विशाखा यादव ने ऑल इंडिया में छठा रैंक हासिल किया. वहीं, दिल्ली पुलिस की विजिलेंस विंग के इंस्पेक्टर सुखदेव मान की बेटी नवनीत मान को 33वां रैंक मिला. इसके अलावा दिल्ली पुलिस में ट्रेनिंग कर रहीं एसीपी नतिशा माथुर ने 37वां रैंकऔर गरिमा ने 459 रैंक हासिल किया.
गरिमा की बात करे तो गरिमा भी दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की बेटी हैं. वहीं, गौरव कुमार ने 475वां रैंक हासिल किया. गौरव कुमार दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर रहे स्वर्गीय वीके सिंह के बेटे हैं. इन सबके बीच दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल फिरोज आलम ने 645वां रैंक हासिल किया. फिरोज ने ड्यूटी के दौरान अपनी पढ़ाई जारी रखी.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इन सभी पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और इनके अच्छे भविष्य की कामना करते हुए इन को प्रोत्साहित किया. दिल्ली पुलिस परिवार के सभी सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर को वचन दिया कि वह तन मन धन से देश की सेवा करेंगे.
ये भी पढ़ें:
Ram Mandir Bhumi Pujan: पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा देश
सुशांत सिंह राजपूत केस की होगी CBI जांच, केंद्र ने बिहार सरकार की सिफारिश मानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI