62 साल के सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा से मारपीट के मामले में गिरफ्तार 6 शिवैसनिकों को जमानत मिल गई है. पूर्व नौसैनिक के परिवार ने जमानत मिलने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह जानलेना हमा था, इसमें हल्की धाराएं क्यों लगाई गईं? पुलिस ने इस मामले में शिवसेना नेता कमलेश कदम समेत कुछ शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया था. यह घटना मुंबई के उपनगर कांदिवली के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में हुई.
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में ठाकरे पर एक कार्टून भेजा था. कुछ शिवसेना कार्यकर्ता उनके घर गए और उनके साथ मारपीट की. शर्मा की आंख में चोट लग गई और अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.’’
पूर्व अधिकारी की बेटी शीला शर्मा ने कहा कि कार्टून को फॉर्वर्ड करने के चलते उन्हें धमकी मिली थी. शिवसेना के लोगों ने मेरे पिताजी पर हमला किया. बाद में, पुलिस हमारे निवास पर आई और मेरे पिता को अपने साथ ले जाने पर जोर दिया. हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है.
वहीं पूर्व अधिकारी मदन शर्मा ने कहा कि कार्टून फॉर्वर्ड करने के चलते मुझे धमकी भरे कॉल आए थे. आज 8-10 लोगों ने मुझ पर हमला किया और मुझे पीटा. मैंने अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया है. इस तरह की सरकार का अस्तित्व नहीं होना चाहिए.