पंजाबः करोड़ों के अंतराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का सरगना ज़मानत मिलने के बाद फ़रार, जारी हो सकता है रेड कॉर्नर नोटिस
एक साल पहले फ़रवरी 2019 में मोहाली की CBI कोर्ट ने काहलों को ड्रग्स के केस में 15 साल की सजा सुनाई थी. मई 2019 में अनूप काहलों ने ट्रायल कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अपील की. हाईकोर्ट ने सजा सस्पेंड करते हुए काहलों को ज़मानत दी थी.
पंजाब: पंजाब में सबसे बड़े 6000 करोड़ के अंतराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का सरग़ना अनूप सिंह काहलों ज़मानत मिलने के बाद फ़रार हो गया है. काहलों कनाडा का नागरिक है. पासपोर्ट ज़ब्त होने के बावजूद वह साउथ अफ़्रीका पहुंच चुका है यह खुलासा तब हुआ जब भारत सरकार को अफ़्रीका में अनूप सिंह काहलों को हिरासत में लेने की सूचना मिली. एक महीने से पिछली लगातार दो तारीख़ों पर काहलों कोर्ट में पेश नहीं हुआ. ED ने काहलों का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की सिफ़ारिश की है.
पंजाब पुलिस ने काहलों को साल 2013 में मोहाली के जीरकपुर में उसके फ़्लैट से गिरफ़्तार किया था. फ़्लैट की सीलिंग से 16 किलो हेरोईन के पैकेट बरामद किए गये थे.
अनूप काहलों की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने बॉक्सर विजेंदर पर भी शिकंजा कसा था. इसी केस में आगे ड्रग्स लॉर्ड और पंजाब पुलिस के बर्खास्त DSP जगदीश सिंह उर्फ़ भोला पहलवान की गिरफ़्तारी हुई थी. ड्रग्स के इस इंटरनैशनल रैकेट के तार कनाडा और हौलैंड तक जुड़े थे. पंजाब के नेताओं पर भी ED और पुलिस की गाज गिरी थी.
बिहार में पोस्टर वॉर: हमला नया-हथियार पुराना, राजनीतिक दल एक दूसरे पर साध रहे निशाना
मुम्बई के TISS में अर्बन नक्सल हो रहे तैयार, प्रदर्शनों के पीछे एक ग्रुप - किरीट सोमैया