COVID 19: नोएडा में अब तक 115 लोग कोरोना से हुए संक्रमित, 62 प्रतिशत मरीज ठीक हुए
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 115 लोग कोविड-19 (कोरोना वायरस) से संक्रमित हुए हैं. इनमें से अब तक 71 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
![COVID 19: नोएडा में अब तक 115 लोग कोरोना से हुए संक्रमित, 62 प्रतिशत मरीज ठीक हुए 62 percent patients recover from Coronavirus in Gautam Budh Nagar COVID 19: नोएडा में अब तक 115 लोग कोरोना से हुए संक्रमित, 62 प्रतिशत मरीज ठीक हुए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/26091330/corona-india-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए लोगों में से 62 प्रतिशत लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में अब तक 115 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि इनमें से अब तक 71 लोग यहां विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इन 71 लोगों में 7 लोग ऐसे हैं जो 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में अब तक स्वस्थ हुए 71 लोगों में से 7 लोग 60 की उम्र पार कर चुके हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और यहां के विभिन्न प्राधिकरण संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां बंद का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन यहां रह रहे विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों, दिहाड़ी मजदूरों और छोटे-मोटे रोजगार करने वाले लोगों के लिए खान-पान की व्यवस्था कर रहा है. मनरेगा मजदूरों तथा दिहाड़ी मजदूरों के खातों में जिला प्रशासन धन भेज रहा है.
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 को रोकने के लिए दिल्ली से गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश को पूर्णतय: प्रतिबंधित कर दिया गया है. आवश्यक सेवाओं और आवश्यक कार्यों से जुड़े लोगों को जिले में पास के आधार पर ही आने की अनुमति दी जा रही है. COVID-19: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार | जानें अपने राज्य का हालट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)