मुंबई: कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 62194 लोग संक्रमित हुए हैं और 853 मरीजों की जान चली गई. इतने ही समय में 63,842 लोग संक्रमण से उबरे. राज्य में अब तक 49,42,736 लोग संक्रमित हुए हैं, 73,515 लोगों की जान गई है और 42,27,940 लोग ठीक हुए हैं.
राज्य में बुधवार को सर्वाधिक 920 मरीजों की मौत हुई थी और 57640 नए मामलों की पुष्टि हुई थी. और 57,006 लोग रिकवर हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,880 नए मामले सामने आए थे और 891 मरीजों की मौत हो गई थी.
इस बीच आज महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि केंद्र ने महाराष्ट्र को कर्नाटक से ऑक्सीजन की आपूर्ति में 50 मीट्रिक टन की कमी कर दी है. उन्होंने कहा कि इस कदम का कोविड-19 रोगियों के उपचार पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस के गंभीर रोगियों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली जीवनरक्षक गैस का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेशर स्विंग एड्सॉर्पशन (पीएसए) चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान समय में महाराष्ट्र 1,750 टन (चिकित्सकीय) ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर रहा है.’’