मध्य प्रदेश: बुरहानपुर में सोशल मीडिया पर कलेक्टर दीपक सिंह का आदिवासी बच्चों और जनता को पेडों का महत्व बताने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल कलेक्टर दीपक सिंह का यह वीडियो 2 जुलाई को धूलकोट क्षेत्र के खातला पंचायत में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का है, जहां कलेक्टर दीपक सिंह ने पेडों के महत्व बताने के लिए एक बोतल पानी लिया और पास में ही खड़े जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ ब्रजेश पटेल के कम बाल वाले सिर पर पानी डाला, साथ ही एक बच्चे जिसके बाल घने थे उसके सिर पर पानी डाला.
उसके बाद कलेक्टर ने पास खड़े एक बच्चे से दोनों के सिर पर हाथ लगवाकर पूछा कि कहां पर पानी बचा हुआ. कलेक्टर दीपक सिंह इस प्रयोग से बच्चों को धरती पर पेड़ और पानी का महत्व बताना चाहते थे कि जहां पेड़ रहेगा वहां पानी रहेगा. इस वीडियो का सोशल मीडिया पर लोगों की खूब सराहना मिल रही है. पर्यावरण प्रेमियों ने भी कलेक्टर दीपक सिंह के द्वारा बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझाने के इस प्रयास की तारिफ की है.