नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक कोरोना से देश में 6412 लोग संक्रमित हैं. वहीं इस गंभीर वायरस ने 199 लोगों की जान ले ली है. हालांकि 503 लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना की जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं.


देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या का 65 फीसद सिर्फ छह राज्यों से हैं. इन राज्यों में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. ये छह राज्य हैं महाराष्ट्र, तामिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना है. इससे साफ है कि कोरोना से दक्षिण और पश्चिम भारत सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. आइए इन छह राज्यों के बारे में जानते हैं.


महाराष्ट्र


महाराष्ट्र भारत में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्य है. अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या राज्य में 1364 है. 125 लोग राज्य में ठीक हो गए हैं. वहीं 97 लोगों की जान अब तक कोरोना की वजह से गई है.


तामिलनाडु
तामिलनाडु में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या राज्य में 834 है. वहीं 21 लोग ठीक हुए हैं जबकि आठ की मौत हुई है.


दिल्ली


राजधानी दिल्ली में भी संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 720 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. 25 लोगों को बचाया गया है जबकि राजधानी में 12 लोगों की जान गई है.


राजस्थान


463 लोग कोरना संक्रमित हैं. 21 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि राजस्थान में 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.


उत्तर प्रदेश


देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 410 लोग कोरोना संक्रमित हैं. जबकि 31 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 4 की मौत हुई है.


तेलंगाना


तेलंगाना में अब तक 442 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 35 ठीक हो गए हैं, जबकि 7 की जान चली गई है.


6 राज्यों में 65 फीसदी मामले


महाराष्ट्र में  1364, तमिलनाडु में  834, दिल्ली में 720, राजस्थान में 463, उत्तर प्रदेश में 410 और तेलंगाना में 442 मामले सामने आए हैं. इन सभी का जोड़ 4208 होता है जो देश के कुल मामलों (6412) का 65 फीसदी है.