बिहार: साल 2015 में पटना से गायब हुए 656 बच्चे, सरकार ने जताई चिंता
पटना: बिहार की नीतीश सरकार ने राजधानी पटना से पिछले साल 656 बच्चों के लापता होने पर चिंता जताते हुए कहा कि इसको लेकर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. बिहार विधान सभा में सोमवार को बीजेपी सदस्य नंदकिशोर यादव ने एक प्रश्न पूछा था. इस प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पटना से पिछले साल लापता हुए 656 बच्चों में से 433 बरामद कर लिए गए जबकि 213 के बारे में अब भी पता नहीं चल पाया है.
बिजेंद्र प्रसाद ने कहा कि अब तक बरामद नहीं हुए बच्चों को लेकर तुरंत कार्रवाई के लिए हर एक थाने में एक नोडल अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चों के लापता होने के कई कारण हैं. जिनमें पढ़ाई के लिए डांटे जाने पर घर से भाग जाना सहित अन्य कारण शामिल हैं. मंत्री ने बताया कि कई लापता बच्चे बड़े हैं और उन्हें जबरन ले जाने पर हंगामा कर सकते थे, जिससे यह प्रतीत होता है कि वे उनमें कई व्यक्तिगत कारणों से लापता हैं.
बीजेपी सदस्य ने यह सवाल किया कि क्या लापता बच्चों का संबंध मानव तस्करी से है या गलत काम करवाने वालों ने उन्हें पकड़ लिया है? इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि उनके पास मानव तस्करी से संबंधित जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है, लेकिन लापता हुए बाकी बच्चों की जल्द बरामदगी के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे.