नई दिल्ली: आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है. इस खास मौके पर सुबह से ही शिव मंदिरों में भगवान शिव के जयकारों के साथ शिव भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं. सावन का पूरा महीना शिव पूजा और आराधना के लिए विशेष होता है. इस साल सावन महीने में पांच सोमवार पड़ रहे है. सावन महीने का अगला यानि चौथा सोमवार 31 जुलाई को और पांचवा सोमवार 7 अगस्त को पड़ेगा.


भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. झारखंड के देवघर में वैद्यनाथ धाम में सुबह से ही शिव की पूजा अर्चना की जा रही है. शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही शिव भक्त जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं. शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को चाक चौबंध कर दिया गया है.


क्या है महत्व


वैसे तो सावन का हर दिन महत्वपूर्ण है. लेकिन कहा जाता है कि सावन के तीसरे सोमवार के दिन भगवान शिव के तीसरे रुप की पूजा की जाती है .जिससे भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.