अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 66 नए मामले, कुल केस बढ़कर 609 हुए
प्रदेश में कोविड-19 के 431 मरीजों इलाज चल रहा है, जबकि 175 इस रोग से उबर चुके हैं. वहीं, संक्रमण के कारण तीन लोगों की अब तक मौत हुई है.
![अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 66 नए मामले, कुल केस बढ़कर 609 हुए 66 new cases of Covid-19 in Arunachal Pradesh, total cases increased to 609 अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 66 नए मामले, कुल केस बढ़कर 609 हुए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/18231811/Coronavirus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 66 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले शनिवार को बढ़कर 609 हो गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि 66 नए मामलों में 58 मामले राजधानी परिसर क्षेत्र में, दो मामले पूर्वी सियांग जिले में, जबकि नमसाई और निचले सियांग जिले में एक-एक मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को एक दिन में सर्वाधिक 75 मामले सामने आए थे.
डॉ. जम्पा ने बताया कि नए मामलों में कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है. उन्होंने बताया कि चांगलांग जिले में दो स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो गए हैं.
अब तक, राज्य में राजधानी परिसर क्षेत्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 295 मामले सामने आए हैं, जबकि चांगलांग में 37, नमसाई में 29, पूर्वी सियांग में 21 और निचले सुबनसिरी में 12 मामले सामने आए हैं.
राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए राजधानी परिसर क्षेत्र में 20 जुलाई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है.
प्रदेश में कोविड-19 के 431 मरीजों इलाज चल रहा है, जबकि 175 इस रोग से उबर चुके हैं. वहीं, संक्रमण के कारण तीन लोगों की अब तक मौत हुई है.
यह भी पढ़ें:
कोरोना के इलाज में कारगर दवा का पता लगाने के लिए नया अध्ययन, Hydroxychloroquine मददगार नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)