नई दिल्ली: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार जा चुकी है. वहीं आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,06,750 तक पहुंच गई है. ये आंकड़ा बहुत तेजी से पिछले बीस दोनों में बढ़ा है. 67 फीसदी नए मामले पिछले बीस दिनों में सामने आए हैं जबकि 65.27 फीसदी संक्रमण से मौत भी इन्हीं बीस दिनों में हुई है.


एक मई तक भारत में कुल 35043 कोरोना संक्रमित मरीज थे और 1147 मरीजों की मौत हुई थी, लेकिन पिछले बीस दिनों आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा. 20 मई आते आते भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,06,750 हो गई. वहीं इस संक्रमण से 3,303 मरीजों की मौत हो गई. यानी पिछले बीस दिनों में 71,707 संक्रमण के नए मामले सामने आए. वहीं 2,156 मरीजों की पिछले बीस दिनों में इस वजह से मौत हुई है.


एक मई से 20 मई के बीच अब तक सामने आए कुल मामले के 67.17 फीसदी मामले सामने आए है. वहीं संक्रमण से मौत की बात करें तो अब तक हुई कुल मौतों में से 65.27 फीसदी मरीज पिछले बीस दिनों में इस वायरस का शिकार हुए हैं. हालांकि इन बीच रिकवरी यानी संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. अब तक 42,297 मरीज ठीक हुए. भारत में इस रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 39.62 फीसदी है. रिकवरी रेट रोज बेहतर होता जा रहा है.


इस संक्रमण से 3303 मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में इस समय 61,149 एक्टिव मरीज है यानी वो जिनका इलाज चल रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे में 5,611 नए मामले सामने आए जबकि 140 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-


केंद्र ने विभागों से कहा- गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों को ऑफिस आने से मिले छूट


जम्मू-कश्मीर: सेना के जवान की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की हत्या