एक्सप्लोरर
Advertisement
मुंबई में कोरोना से 68 और लोगों की हुई मौत, संक्रमितों की संख्या 88 हजार के पार
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 88,795 हो गई जिसमें 1,282 नए मामले शामिल हैं.
मुंबई: मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 88,795 हो गई जिसमें 1,282 नए मामले शामिल हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. इस घातक वायरस के कारण महानगर में 68 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,129 हो गई.
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 59 हजार से अधिक
बुधवार शाम से अस्पतालों से 591 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद यहां स्वस्थ हो गए लोगों की संख्या बढ़कर 59,751 हो गई. विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर सुधर कर 67 प्रतिशत हो गई है. नगर में अब 23,915 लोग संक्रमित हैं. बीएमसी के अनुसार शहर में कोरोना वायरस मामलों के दोगुना होने की दर जून के अंत तक 41 दिन थी और अब यह 47 दिन हो गई है. शहर में 6,634 इमारतों को सील कर दिया गया है. साथ ही झुग्गियों और अन्य स्थानों पर 746 निषिद्ध क्षेत्र घोषित किए गए हैं जहां एक या एक से अधिक मरीज मिले हैं.
पिछले 24 घंटों में देश में 26 हजार से अधिक मामले आये सामने
आपको बता दें, देश में कोरोना के मामले तेजी से बड़ रहे है. आज पहली बार 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. देश में संक्रमितों की संख्या अब आठ लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 7 लाख 93 हजार 802 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख 95 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26 हजार 506 नए मामले सामने आए और 475 मौतें हुई.
यह भी पढ़ें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion