नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब तक कुल 18,55,745 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, 38,938 मरीजों की मौत हो चुकी है. हर दिन संख्या बढ़ रही, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हालात में लगातार सुधार हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मृत्यु दर लगातार घट रही है, वहीं संक्रमण ठीक होने की दर भी बढ़ रही है.


स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक इस संक्रमण से 12,30,509 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 5,86,298 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. यानी संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या एक्टिव केस से दो गुना हो गई है. दोनों के बीच 6,44,211 का अंतर है और ये बढ़ रहा है. देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 66.30 फीसदी है.


वहीं, मृत्यु दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 17 जून को मृत्यु दर 3.36 फीसदी थी. 11 जुलाई को मृत्यु दर घटकर 2.69 फीसद हो गई. वहीं, अब कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 2.10 फीसदी हो गई है.


इस संक्रमण से 68 फीसदी पुरुषों और 32 फीसदी महिलाओं की मौत हुई है. वहीं, संक्रमण से मृत्यु का विश्लेषण उम्र के हिसाब से देखें, तो 60 साल से ज्यादा उम्र के मरीजों की इस संक्रमण से ज्यादा मौत हुई है. भारत में मृत्यु दर विश्लेषण उम्र के हिसाब से कुछ इस प्रकार हैं:-

17 साल से कम - 1%
18 से 25 साल - 1%
26 से 44 साल - 11%
45 से 60 साल - 37%
60 साल से ऊपर - 50%


भारत में अब तक दो करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 3 जुलाई को एक दिन में 6,61,892 सैंपल टेस्ट हुए है. भारत में पॉजिटिविटी रेट 8.89 फीसदी है.


ये भी पढ़ें

भूमिपूजन: आडवाणी-जोशी को ना बुलाए जाने की खबर पर बोलीं साध्वी ऋतंभरा- बिना बुनियाद के शिखर चमका नहीं करते 

सुशांत केस: CBI जांच की सिफारिश पर बोले संजय राउत, ‘नीतीश संवेदनहीन हो गए, समझदारी से काम लें’