चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस सेवा के 68 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किया गया. इनमें अधिकतर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के अधिकारी हैं. एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिन अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है, उनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा भी शामिल हैं.


जोगिंदर शर्मा फिलहाल हिसार में डीएसपी पद पर तैनात हैं. विज्ञप्ति में बताया गया है कि शर्मा का तबादला कुरुक्षेत्र जिले के पेहोवा में डीएसपी के पद पर किया गया है. संयोग से, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह भी पेहोवा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.


अन्य पुलिस अधिकारियों में गुड़गांव के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मुकेश जाखड़ को पंचकूला जिले मे काल्का स्थानांतरित किया गया है.



ये भी पढ़े.