जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में चीन की सीमा पर ITBP ने माइनस 30 डिग्री में तिरंगा फहराया
देश में जब चारों ओर ज़ोर शोर से तिरंगा फहराया जा रहा है तब ITBP ने गज़ब का साहस दिखाते हुए माइनस 30 डिग्री में तिरंगा फहराया. वहीं इस फहराए जाने की जगह काफी मायने रखती है.
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस का खुमार देश के सर चढ़कर बोल रहा है. और ये जोश और जज्बा भारत के सपूतों को माइनस 30 डिग्री के तापमान में भी झंडा फहराने से नहीं रोक पाया है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी के जवानों ये कारनामा कर दिखाया है.
शहीद गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को अशोक चक्र का सम्मान
देश में जब चारों ओर ज़ोर शोर से तिरंगा फहराया जा रहा है तब भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने गज़ब का साहस दिखाते हुए माइनस 30 डिग्री में तिरंगा फहराया. यहां झंडा फहराया जाना एक अलग मायने रखती है.
जानिए- किस 10 देश के राष्ट्र प्रमुख इस बार के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं
दरअसल, इसे जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में चीन की सीमा पर फहराया गया जिससे देश को गर्व करने का दोगुना मौका मिला. आपको बता दें कि पूरा भारत में 69वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है और हर कोई बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहा है.
भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था और इस मौके पर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर राजपथ पर भारत के राज्यों की झांकियां निकाली जाती है और परेड का आयोजन होता है.