श्रीनगर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कश्मीर में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. अधिकारियों ने ये जानकारी मीडिया के साथ साझा की. गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के तहत मोबाइल फोन और इंटरनेट डेटा सर्विस बीते बृहस्पतिवार से ही बंद हैं.
पहली बार 25 जनवरी को ही बंद हुई सेवाएं
राहुल गांधी को चौथी कतार में मिली बैठने की जगह, कांग्रेस ने कहा- ओछी राजनीति
हालांकि, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद होना नई बात नहीं है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब सेवाओं को 25 जनवरी की शाम ही बंद कर दिया गया हो.
आपको बता दें कि इस साल जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम होगा. इससे पहले समारोह बख्शी स्टेडियम में हुआ करता था.
विवाद के बीच RSS प्रमुख मोहन भागवन ने केरल के स्कूल में फहराया झंडा
भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था और इस मौके पर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर राजपथ पर भारत के राज्यों की झांकियां निकाली जाती है और परेड का आयोजन होता है.