69वां गणतंत्र दिवस: राहुल गांधी को छठी कतार में मिली बैठने की जगह, कांग्रेस ने कहा- ओछी राजनीति
नई दिल्ली: देश अपना 69वां गणतंत्र दिवस अपने पूरे आन बान शान से मना रहा है, लेकिन ये समारोह भी विवाद से अछूता नहीं रह पाया. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह राजपथ पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बैठने की जगह को लेकर विवाद हो गया है.
दरअसल ख़बर है कि कांग्रेस अध्यक्ष को गणतंत्र दिवस के समारोह के दौरान बैठने के लिए चौथी कतार में जगह दी गई है जिससे कांग्रेस में खासी नाराज़गी है. कांग्रेस को जब ये ख़बर मिली तब उन्होंने इसे ओछी राजनीति कररा दिया.
मोदी सरकार की इस हरकत पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हमला बोला.
मोदी सरकार की ओछी राजनीति जग ज़ाहिर!
कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अंहकारी शासकों ने सारी परंपराओं को दरकिनार करके पहले चौथी पंक्ति और फिर छठी पंक्ति में जानबूझकर बिठाया। हमारे लिये संविधान का उत्सव ही सर्व प्रथम है। pic.twitter.com/8bRi017G8J — Randeep S Surjewala (@rssurjewala) January 26, 2018
आपको बता दें कि राहुल गांधी के बैठने के इंतजाम को लेकर पुष्टि नहीं हुई पाई है.
ऐसे ही एक हालिया विवाद में सरकार तब घिर गई थी जब दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन के उद्घाटन में यूपी के सीएम आदित्यनाथ को तो बुलाया गया था लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इसका न्यौता नहीं दिया गया था.