Goa Politis: पिछले महीने महाराष्ट्र के सियासी भूचाल (Maharashtra Politics) को पूरे देश ने देखा कैसे महाविकास अघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi) को सत्ता से बाहर कर शिवसेना के बागी विधायकों (Shiv Sena Rebel MLA) ने बीजेपी से मिलकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में अपनी सरकार बना ली थी. वैसा ही माहौल एक बार फिर गोवा (Goa) में देखने को मिल रहा है. गोवा कांग्रेस (Goa Congress) के 7 विधायक लापता बताए जा रहे हैं. कांग्रेस के विधायक विधानसभा सत्र शुरू होने से एक दिन पहले बुलाई गई पार्टी मीटिंग से नदारद थे. इसके बाद से सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि ये विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. गोवा में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे और 10 मार्च को इसके परिणाम घोषित किए गए थे. 


कांग्रेस विधायक एलेक्सो सेकीरा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि कांग्रेस के 7 विधायक गोवा के मार्गो होटल में हैं. मुझे हाई कमांड ने नही बुलाया था. मैं वहां पर औपचारिक तौर पर गया था. अब बीजेपी में शामिल होने की अफवाहें खत्म हो चुकी है मैं अपनी जिम्मेदारी ले सकता हूं लेकिन बाकियों के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं. 


 






गोवा कांग्रेस से छिन सकता है विपक्ष का दर्जा
अगर गोवा कांग्रेस के 7 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी तो उनके हाथ से नेता विपक्ष का पद भी चला जाएगा. आपको बता दें कि मौजूदा समय गोवा की 40 सीटों वाली विधानसभा में सत्ताधारी एनडीए के 25 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 11 विधायक हैं. अगर कांग्रेस के 7 विधायकों के पार्टी छोड़ने की बात सही होगी तो उनके हाथ से नेता विपक्ष का पद भी चला जाएगा.


दिगंबर कामत भी नहीं हुए थे बैठक में शामिल
कांग्रेस की ओर से साल 2022 मे गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार दिगंबर कामत भी शनिवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. बताया जा रहा है कि वो कथित तौर पर इस बात को लेकर नाराज हैं कि उन्हें नेता विपक्ष क्यों नहीं बनाया गया. आपको बता दें कि कांग्रेस ने गोवा में माइकल लोबो को विपक्ष का नेता बनाया गया था. हालांकि, कांग्रेस ने इस दावे का खंडन कर दिया है.


कांग्रेस नेता ने कहा ये सब अफवाह 
वहीं गोवा कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष माइकल लोबो (Michael Lobo) ने अफवाहों पर कि कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा (BJP) में शामिल हो रहे हैं कहा कि-ये सब अफवाहें हैं. ऐसा कुछ नहीं है. विधानसभा सत्र (Assembly session) शुरू हो रहा है और किसी न किसी को अफवाह फैलानी है. मुझे नहीं बताया गया है, अगर मुझे बताया गया तो मैं आपको पहले बता दूंगा. एआईसीसी गोवा प्रभारी, दिनेश गुंडू राव (Dinesh Gundu Rao) ने कहा-कल हमने गोवा में सीएलपी (Goa CLP) की बैठक की थी. कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक बरकरार हैं लेकिन बीजेपी हमारे विधायकों को हथियाने और डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है. लेकिन सभी विधायक बरकरार हैं.


ये भी पढ़ें - 


'PM मोदी को भी करना पड़ेगा श्रीलंका जैसे हालात का सामना' - TMC विधायक का बड़ा बयान


Sri Lanka Crisis: पीएम के घर पर आग, 13 जुलाई को राष्ट्रपति राजपक्षे का इस्तीफा- श्रीलंका में बवाल के 10 बड़े अपडेट