सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन में ढाबे की इमारते गिरने से अबतक 7 जवानों सहित 8 लोगों की मौत हो गई है. चार मंजिला इमारत के ढह जाने पर सेना के कुछ जवानों सहित 30 से अधिक लोग मलबे में फंस गए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को बुलाया गया है और अब तक 4 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर स्थित यह इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई थी, इसमें एक रेस्तरां भी था.


मौतें लापरवाही का नतीजा- पड़ोसी


जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय सेना के तीस जवान यहां खाना खाने रुके थे, जिसमें से छह की मौत हो गई. ढाबा चलाने वाली महिला को भी बचाया नहीं जा सका है. हादसे की ठोस वजह तो सामने नहीं आई, लेकिन पड़ोसी बताते हैं कि यहां हुईं सात मौतें लापरवाही का नतीजा हैं. रोशनी के सहारे से रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. एनडीआरएफ की टीम मलबे में दबी जिंदगियों की खोज करती रही.





एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. वह सोमवार को बचाव अभियान का जायजा लेंगे और घायलों का भी हाल-चाल जानने जाएंगे. सोलन के उपायुक्त के सी चमन ने बताया कि इसमें 37 लोग फंस गए थे और अब तक कुल 27 लोगों को बचा लिया गया है. कम से कम आठ लोग अब भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं.


सैन्यकर्मियों समेत बचाए गए अन्य लोग बुरी तरह घायल


आठ सैन्यकर्मियों समेत बचाए गए अन्य लोग बुरी तरह घायल हैं और उन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआत में सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से राहत अभियान चलाया गया.


यह भी पढ़ें-

World Cup: इंग्लैंड का वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना पूरा, सुपरओवर भी टाई रहा, सबसे ज्यादा बाउंड्री से हुआ फैसला

Top 5 Run Scorer World Cup 2019: जानें किस बल्लेबाज़ ने जीता सर्वाधिक रन बनाने का ताज


Top 5 Wicket Taker World Cup 2019: स्टॉर्क ने 27 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड


आज लॉन्च नहीं हुआ चंद्रयान-2, तकनीकी वजहों के चलते 56 मिनट 24 सेकेंड पहले रुकी लॉन्चिंग