लीबिया में 7 भारतीय नागरिकों को अगवा कर लिया गया है. ये सभी भारतीय भारत लौटने के लिए त्रिपोली एयरपोर्ट जा रहे थे और इस दौरान इनका अपहरण कर लिया गया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि कर दी है.
लीबिया में सात भारतीयों का अपहरण किया गया है. खबर के मुताबिक ये लोग गुजरात, उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश और बिहार के निवासी हैं. लीबिया में इन भारतीयों को कंस्ट्रक्शन और ऑइल सप्लाई करने वाली कंपनियों में काम मिला हुआ था.
14 सितंबर की है घटना
लीबिया में इन लोगों का अपहरण 14 सितंबर को हो गया था लेकिन विदेश मंत्रालय ने अब इस बात की पुष्टि कर दी है. सातों भारतीय वतन वापसी के लिए फ़्लाइट पकड़ने त्रिपोली हवाई अड्डे जा रहे थे स दौरान रास्ते में ही उनको किडनैप कर लिया गया था.
विदेश मंत्रालय ने कर दी है पुष्टि
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने इस खबर की पुष्टि तो कर दी है पर इस बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं दी गई है कि इन भारतीय नागरिकों को किसने अगवा किया. दरअसल भारतीय विदेश मंत्रालय ने साल 2015 में ही एक एडवाइजरी की थी जिसके तहत कहा गया था कि भारतीय नागरिकों को लीबिया जाने से बचना चाहिए क्योंकि वहां की सुरक्षा स्थिति अनुकूल नहीं है.
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
विदेश मंत्रालय की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसमें सूचना दी गई है कि ट्यूनिशिया में स्थित दूतावास जो भारतीय नागरिकों के लिए कार्यरत है वह इस मामले पर पूरी तरह काम कर रहा है. भारतीय दूतावास ने लीबिया की मौजूदा सरकार से भी बात की है और इसके अलावा कई वैश्विक संगठनों की भी मदद ली जा रही है. अपहृत भारतीयों को वापस लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
ये भी पढ़ें
ऑपरेशन हाथरस: कानून की परिभाषा साफ है पर यूपी पुलिस के टॉप अधिकारी छुपा रहे थे सच