नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिला है. दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले बढ़कर साढ़े 8 हजार के पार हो चुके हैं. वहीं कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 लाख से ज्यादा हो चुका है.


दिल्ली में एक दिन में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 8521 नए केस सामने आए हैं. 11 नवंबर 2020 के बाद से ये सबसे ज्यादा केस हैं. 11 नवंबर को दिल्ली में 8593 कोरोना केस एक दिन में आए थे. वहीं अब तक दिल्ली में 7,06,526 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.


इतने लोगों की हुई मौत


दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 39 मरीजों की मौत हो गई है. 15 दिसंबर 2020 के बाद मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. 15 दिसंबर को 41 मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं अब कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या दिल्ली में 11196 हो चुकी है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना डेथ रेट 1.58 फीसदी है.


दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 26,631 हो चुकी है. 5 दिसंबर 2020 के बाद की ये सबसे बड़ी संख्या है. 5 दिसंबर को दिल्ली में कोरोना के 26,678 सक्रिय मरीज थे. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 5032 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 6,68,699 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.


होम आइसोलेशन में कितने मरीज


वहीं दिल्ली में संक्रमण दर 7.79 फीसदी हो चुकी है. फिलहाल दिल्ली में होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 13 हजार के पार हो चुकी है. दिल्ली में 13188 मरीज होम आइसोलेशन में है. इससे पहले 7 दिसंबर 2020 को सबसे ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में थे, तब 14279 मरीज थे.


वहीं दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.76 फीसदी हो चुकी है. इससे पहले सात दिसंबर को सक्रिय मरीजों की दर 3.78 फीसदी थी. दिल्ली में रिकवरी दर घटकर 94.64 फीसदी हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटें में 1 लाख 9 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए हैं. वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 4768 हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में आज आए कोरोना के करीब 59 हजार नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने लॉकडाउन को लेकर दिए ये संकेत