जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार को एक जीप और ट्रेलर ट्रक की टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार, यहा हादसा उदयपुर-निम्बाहेड़ा हाईवे पर हुआ.


चित्तौड़गढ़ के कलेक्टर किशोर कुमार शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "एक्सीडेंट में सात लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है."


चार लोगों की मौके पर ही मौत
चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों की मौत बाद में हुई है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में नौ लोग और घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनमें से दो की हालत गंभीर है.


 





मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. अशोक गहलोत ने ट्वीट किया "चित्तौड़गढ़ के निकुंभ में एक सड़क दुर्घटना के बारे में पता चला, जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उन्हें दुख सहने की शक्ति मिले. घायलों के जल्दी रिकवर होने के लिए प्रार्थना."


यह भी पढ़ें-
Exclusive: महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ब्लूप्रिंट तैयार, यहां जानें सब कुछ


बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के बिगड़े बोल, कहा- ममता बनर्जी ‘पागल’ हो गई हैं