7 September Big Events: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7 सितंबर (गुरुवार) को भारत का दौरा करेंगे. अमेरिकी NSA जेक सुलिवन ने बताया, 'राष्ट्रपति बाइडेन जी-20 में जा रहे हैं, वह उभरते बाजार भागीदारों के साथ मिलकर बड़ी चीजों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा मानना है कि दुनिया इस सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में यही दिखेगी. अमेरिका की जी-20 के प्रति प्रतिबद्धता कम नहीं हुई है और हमें उम्मीद है कि यह जी-20 शिखर सम्मेलन दिखाएगा कि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं चुनौतीपूर्ण समय में भी मिलकर काम कर सकती हैं, इसलिए हम दिल्ली जा रहे हैं.'


अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यक्रम



  • राष्ट्रपति बाइडेन गुरुवार (7 सितंबर) को जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत में नई दिल्ली की यात्रा करेंगे.

  • शुक्रवार (8 सितंबर) को राष्ट्रपति बाइडेन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे.

  • शनिवार और रविवार (9 और 10 सितंबर) को राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में भाग लेंगे.

  • आईजीआई के नवीनतम रनवे पर 7 सितंबर से लैंडिंग शुरू हो सकती है. 


आसियान-भारत समिट में पीएम मोदी


गुरुवार (7 सितंबर) को प्रधानमंत्री मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी जकार्ता पहुंचे हैं. आज शाम पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होने वाले 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता के दौरे पर रहेंगे.


विदेश मंत्रालय सचिव (ईस्ट) ने कहा कि दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. इस कारण पीएम मोदी की यह एक छोटी यात्रा होगी. दरअसल भारत की अध्यक्षता में शनिवार (9 सितंबर) और रविवार (10 सितंबर) को जी-20 समिट हो रहा है. विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने एक प्रेसवार्ता में कहा, 'मोदी शिखर सम्मेलन में आसियान-भारत संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे और उन्हें आगे की दिशा प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री 6 सितंबर की रात को दिल्ली से निकल चुके हैं और 7 सितंबर की देर शाम को लौटेंगे. यह देखते हुए कि आसियान शिखर सम्मेलन के तुरंत बाद जी-20 शिखर सम्मेलन होगा, यह एक छोटी यात्रा होगी.’


भारत जोड़ो यात्रा का 1 साल पूरा
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 7 सितंबर (गुरुवार) को एक साल पूरा हो गया. आज देश के हर जिले में यात्रा निकालेगी. कांग्रेस राहुल गांधी ने पिछले साल 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, जिसमें राहुल गांधी पार्टी के कई नेताओं के साथ 4,000 किलोमीटर से अधिक लंबी यात्रा की थी.


यूरोप दौरे पर राहुल गांधी


कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूरोप की करीब एक सप्ताह की यात्रा पर हैं. इस दौरान वे यूरोपीय संघ (ईयू) के वकीलों, छात्रों और भारतीय प्रवासियों के साथ मुलाकात करेंगे. वहां राहुल गांधी सात सितंबर को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के वकीलों के एक समूह से मिलेंगे और हेग में भी इसी तरह की एक बैठक करेंगे.


राहुल गांधी का यूरोप दौरा शेड्यूल



  • 7 सितंबर:  (ब्रसेल्स, बेल्जियम) - राहुल गांधी वहां यूरोपियन यूनियन के सांसदों से मुलाकात करेंगे. इनमें वो सांसद भी शामिल हैं जिन्होंने मणिपुर पर रिपोर्ट बनाई थी. वहां यूनिवर्सिटी में छात्रों और मीडिया से मुलाकात करेंगे. साथ ही यूरोप में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों के साथ डिनर भी करेंगे.

  • 8 सितंबर: (ब्रसेल्स, पेरिस) - यूरोपियन यूनियन के संसद भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उसके बाद ट्रेन से पेरिस के लिए रवाना होंगे. पेरिस इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिकल स्टडीज में अप्रवासी भारतीयों के बीच कार्यक्रम में संवाद करेंगे.

  • 9 सितंबर: (पेरिस, फ्रांस) - फ्रांस के संसद में वहां के सांसदों और राजनयिकों से मुलाकात करेंगे. पेरिस के एशिया सोसाइटी में फ्रांस के करीब तीस प्रमुख बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

  • 10 सितंबर: (रॉटर्डम, नीदरलैंड) - हेग के यूनिवर्सिटी में छात्रों और प्रोफेसरों के साथ राहुल गांधी संवाद करेंगे. वहां वे इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के प्रतिनिधियों से मिलेंगे. राहुल गांधी वहां युद्ध और क्लाईमेट चेंज के कारण रिफ्यूजी बने लोगों से भी मिलेंगे.

  • 11 सितंबर: (ओस्लो, नॉर्वे) - नॉर्वे के सांसदों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. ओस्लो यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ चर्चा  करेंगे और नोबेल कमेटी के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे.


इंडिया गठबंधन बैठक 


इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर होगी. अगले कुछ दिनों में इंडिया गठबंधन पटना, भोपाल , नागपुर, दिल्ली, गुवाहाटी में सामूहिक पब्लिक मीटिंग कर सकती है.


इस दिन बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो पार्किंग 


देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए पुलिस उपायुक्त मेट्रो ने स्टेशन हाउस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि गुरुवार सुबह 6 बजे से 11 सितंबर तक सभी मेट्रो पार्किंग बंद रहे. डीसीपी मेट्रो जी राम गोपाल नाइक की ओर से जारी आदेश में कहा गया, “जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी एसएचओ या मेट्रो यूनिट के हेड यह सुनिश्चित करें कि जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 के मद्देनजर 7 सितंबर छह बजे से 11 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे तक मेट्रो यूनिट में सभी पार्किंग स्थल बंद रहेंगे.


ये भी पढ़ें:  '6 महीने पहले चुनाव कराने की संविधान देता है इजाजत', रिप्रेजेंटेटिव एक्ट का हवाला देते हुए बोले मुख्य चुनाव आयुक्त