कर्नाटकः कांग्रेस ने ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए रोशन बेग को निलंबित किया
रोशन बेग 7 बार कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे हैं और उन्होंने हाल ही में कांग्रेस के दिग्गज नेता और संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल को 'जोकर' कह दिया था.
नई दिल्लीः कांग्रेस ने मंगलवार को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए बागी विधायक आर रोशन बेग को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर विधायक आर रोशन बेग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए केपीसीसी द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को मंजूरी दी।’’
इसमें कहा गया, ‘उन्हें इस मामले में हुई जांच के आधार पर तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.’
Karnataka Pradesh Congress Committee: All India Congress Committee has approved the proposal sent by KPCC to take action against R. Roshan Baig, MLA on account of his anti-party activities. He has been suspended from the party with immediate effect. pic.twitter.com/ohPy2GLhLL
— ANI (@ANI) June 18, 2019
लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए शिवाजीनगर से विधायक बेग ने हाल में ‘फ्लॉप शो’ के लिए सिद्धरमैया के ‘अहंकार’ और केपीसीसी अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव की ‘अपरिपक्वता’ को जिम्मेदार ठहराया था.
रोशन बेग 7 बार कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे हैं और उन्होंने हाल ही में कांग्रेस के दिग्गज नेता और संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल को 'जोकर' कह दिया था. इसके अलावा बीजेपी की जीत के बाद रोशन बेग ने पार्टी के खिलाफ बयान दिया था और अल्पसंख्यकों को बीजेपी के साथ जाने के लिए कहा था. वहीं उनका नाम आईएमए घोटाले में भी सामने आया था जिसका उन्होंने खंडन किया था.
बजट के बारे में कितना जानते हैं आप, वित्त मंत्रालय ने शुरू किए ट्विटर पर सवाल-जवाब केंद्र के साथ ममता बनर्जी की तल्खी बढ़ी, दिल्ली में पार्टी प्रमुखों की बैठक में नहीं होंगी शामिल जम्मू कश्मीर: अनंतनाग हमले में शहीद मेजर को रक्षामंत्री और सेना प्रमुख ने दी आखिरी सलामी जेपी नड्डा ने संभाली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष की कुर्सी, अमित शाह बने हुए हैं अध्यक्ष पुलवामा हमले का बदला पूरा, अनंतनाग में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सज्जाद भट्ट