सात साल के एक नन्हें बालक ने पत्रकार की ऐसी भूमिका निभाई जिसे देखकर लोग उनकी वाहवाही कर रहे हैं. इतना ही नहीं, मणिपुर के सीएम एन वीरेन सिंह ने वाकायदा इस बच्चे की प्रतिभा की झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यह बालक सीएम के एक अस्पताल में आने की लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं.


दरअसल, मणिपुर के सीएम एन वीरेन सिंह हाल ही में सेनापति जिले के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने आए थे. इसी मौके को एक छत से लाइव रिर्पोटिंग कर इस बालक ने हमेशा के लिए यादगार बना दिया. इस वीडियो में बच्चे ने सीएम के आगमन से पहले और आगमन तक के पल-पल की कहानी सुना रहे हैं. वीडियो को खुद सीएम एन वीरेन सिंह ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है. 



सीएम ने लिखा मेरे मित्र से मिलिए
यह वीडियो दो मिनट 20 सेकेंड का है. बच्चा वीडियो में एक पत्रकार की नकल करते हुए नजर आ रहा है. वो एक इमारत की छत पर खड़े होकर मुख्यमंत्री के दौरे की रिपोर्टिंग कर रहा है. टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए नजर आ रहे इस छोटे से बालक ने कहा, बहुत सारी गाड़ियां खड़ी हैं, यहां उनके इंतजार में. वे ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन करने आए हैं. हमारे चीफ मिनिस्टर बीरेन सिंह, आपने बहुत ही अच्छी सोच बनायी है. बीरेन सिंह महान हैं. इसके साथ, हम अब कोरोनावायरस से लड़ सकेंगे. बीरेन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बच्चे का ये वीडियो शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सेनापति के मेरे युवा मित्र से मिलें, जो सेनापति जिला अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के लिए कल जिले में मेरे दौरे की सूचना दे रहा था.


लोग कर रहे हैं तारीफ
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अबतक 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अपनी मातृभूमि और सीएम बीरेन सर के लिए उसका प्यार सकी आंखों और मुस्कान में झलक रहा है. आप अपने राज्य के नवोदित युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. एक यूजर ने लिखा है इस छोटे से लड़के ने मेरे दिन की शुरुआत बहुत अच्छी कर दी. मैं खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहा हूं. वास्तव में वह स्टार रिपोर्टर है. 


ये भी पढ़ें


ISRO के मिशन अंतरिक्ष में रुकावट: सैटेलाइट कक्षा में स्थापित नहीं हो पाया GISAT-1, सेना-कृषि में मदद के लिए होना था इस्तेमाल


हिमाचल हादसा: किन्नौर में भूस्खलन की चपेट में आकर अबतक 11 की मौत, करीब 50 लोगों के दबे होने की आशंका