जम्मू: जम्मू में यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पिछले तीन दिनों में जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने करीब 700 वाहनों को जब्त किया है. जबकि करीब 3000 वाहनों के चालान काटे गए हैं. जम्मू ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जम्मू में यातायात नियमों का पालन नहीं करने की वजह से सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है. इसके अलावा लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


जम्मू ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष तौर पर मोटरसाइकिलों में लगाए गए तेज आवाज वाले हॉर्न हादसों का सबब बनते हैं. जम्मू पुलिस शहर में पिछले तीन दिनों से यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ यह अभियान चला रही है. जिसमें अब तक 674 वाहनों को जब्त किया गया. जबकि 2775 वाहनों के चालान काटे गए हैं.


इस अभियान के तहत जिन वाहनों की चेसिस को मॉडिफाई करवाया गया है उन वाहनों को सीधा जब्त किया जा रहा है. जम्मू पुलिस का दावा है कि इस अभियान को शुरू करवाने का मकसद सड़क हादसों को रोकना और लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाना है.


ये भी पढ़ें-


जस्टिस मुरलीधर का ट्रांसफर: कांग्रेस के आरोपों पर कानून मंत्री की सफाई, कहा- तय प्रक्रिया का पालन किया गया


Delhi Violence Live Updates: घर छोड़कर जा रहे हैं हिंसा से डरे हुए लोग, ABP न्यूज़ से कहा- अब वापस नहीं आएंगे