Maharashtra resident doctors On Strike: कोरोना के मामलों में वृद्धि की आशंका के बीच महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) ने हड़ताल की चेतावनी दी है. पूरे महाराष्ट्र में 7000 डॉक्टर सोमवार (2 जनवरी) से हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसके चलते नए साल में राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में सेवाएं बाधित हो सकती हैं. 


एमएआरडी (MARD) इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन को पहले ही पत्र भेज चुका है. पत्र के अनुसार, अगर नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान उनकी मांगों पर चर्चा नहीं की गई और उन्हें पूरा नहीं किया गया तो MARD के सदस्य 2 जनवरी, 2023 से हड़ताल पर चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले साल कई बार मांगों को सरकार के सामने रखा गया, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने नही आई है.


MARD के नोटीस में क्या कहा गया है
सेंट्रल एमएआरडी की तरफ से सोमवार को भेजे गए एक नोटिस के मुताबिक, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के 1,432 पद सृजित करने की तत्काल आवश्यकता है ताकि सिस्टम सुचारू रूप से काम कर सके. अन्य मांगों में सरकारी कॉलेजों में अपर्याप्त और जीर्ण-शीर्ण छात्रावासों को ठीक करना, एसोसिएट और सहायक प्रोफेसरों के रिक्त पदों को भरना, महंगाई भत्ते का तत्काल वितरण, सभी रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए समान वेतन लागू करना और वेतन में असमानता को दूर करना शामिल है. वहीं मुंबई के चार बीएमसी अस्पतालों (सायन, नायर, कूपर, केम) समेत पूरे महाराष्ट्र के MARD रेजिडेंट डॉक्टर भी हड़ताल पर जा सकते हैं. बता दें कि मुंबई के सायन में 750, केम में 800, कूपर में 69 और नायर में 550 डॉक्टर्स हैं जो हड़ताल पर जाने वाले हैं.


हड़ताल से अस्पतालों में ये सेवाएं होंगी बाधित
बीएमसी (BMC) सेंट्रल एमएआरडी (MARD) के केवल गैर-आपातकालीन/OPD (वैकल्पिक) सेवाएं वापस ले ली जाएंगी. रेजिडेंट डॉक्टर सभी आपात सेवाओं में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे. सुबह 8 बजे से केवल इलेक्टिव काम (वॉर्ड और ओपीडी) बंद रहेंगे. डॉक्टरस आपातकालीन क्षेत्रों में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे. 


यह सेवाएं जारी रहेंगी


1. दुर्घटना, ईएमआर, ईपीआर
2.एसएसआरआर, नोटआरआर
3. न्यूरो एसएक्स आईसीयू (एनएसआरआर), सीवीटीएस आरआर,
4. एमआईसीयू, पीआईसीयू, एनआईसीयू
5. ई-लैब
6. सीटी स्कैन
7. यूएसजी
8. ईएमएस ओटी (ट्रॉमा/सेप्टिक ओटी)
9. लेबर ओ.टी
10. लेबर रूम
11. कोविड वॉर्ड
12.कोविड आईसीयू
13. ब्लड बैंक
14. टीकाकरण क्षेत्र


ये भी पढ़ें: दिल्ली शर्मसार... कार सवार युवकों ने लड़की को 8KM तक घसीटा, दर्दनाक मौत, 5 आरोपी गिरफ्तार