नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसके तहत हजारों सशस्त्र कर्मी कड़ी निगरानी रखेंगे. इसके साथ ही पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बार के गणतंत्र दिवस के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं.
भारत के गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोग देर रात से ही इकट्ठा है. गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. पूरी रात जागने के बाद कुछ लोग अपने परिवार के साथ परेड देखने के लिए पहुंचे हैं तो कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ यहां आए हैं. इंडिया गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है.
राजपथ के मुख्य क्षेत्र को रविवार को दोपहर 12 बजे तक बंद रखा जाएगा. संदिग्धों की पहचान के लिए प्रमुख बिंदुओं पर चेहरा पहचान प्रणाली लगायी गई है. आयोजन स्थल तक दर्शक और आगंतुक के बाधारहित आवागमन के लिए दो हजार से अधिक यातायात पुलिस कर्मी तैनात किये गए हैं.
सुरक्षा के चलते दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा बल भी इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में तैनात हैं.लोगों की चेकिंग की जा रही है ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो. परेड देखने के लिए लोगो ने देर रात से ही बड़ी संख्या में पहुंचना शुरू कर दिया. लोग परेड देखने के लिए एंट्री मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
26 जनवरी से 31 जनवरी तक भारत पर्व मनाया जा रहा है. जिसके चलते लाल किले के कैंपस में पंडाल लगाए गए हैं. चारों तरफ तिरंगे है और 26 जनवरी की तैयारी बाखूबी मुकम्मल है.सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं.
पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है क्योंकि दिल्ली में चुनाव भी नजदीक हैं.अधिकारियों ने कहा कि आतंकवाद निरोधक उपाय किये जा रहे हैं, जैसे किरायेदारों और घरेलू सहायकों की पहचान, सीमा पर जांच, महत्वपूर्ण स्थलों, मॉल और बाजार की सुरक्षा, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त की जा रही है.
पुलिस ने होटल, टैक्सी और आटो चालकों से अलर्ट पर रहने को कहा है. सुरक्षा बढ़ाए जाने के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर गश्त बढ़ा दी गई है.
चार मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश एवं निकास कुछ घंटों के लिए रहेंगे बंद
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा कारणों से दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश एवं निकास रविवार सुबह कुछ समय के लिए बंद रहेगा.अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों में यात्री सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश नहीं कर पाएंगे और न ही वहां से बाहर आ पाएंगे.
उन्होंने बताया कि पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर भी सुबह पौने नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश एवं निकास बंद रहेगा. केंद्रीय सचिवालय पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
7 लेयर की सुपर सिक्योरिटी
दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर इस बार 7 लेयर की सुपर सिक्योरिटी की प्लानिंग की है. पहले सुरक्षा घेरे में एसपीजी, दूसरा घेरे में एनएसजी कमांडो, तीसरा घेरा में सेना के जवान, चौथे में पैरामिलिट्री फोर्स, पांचवे, छठे और सातवें घेरे में दिल्ली पुलिस के स्वात कमांडो, खुफिया एजेंसियों के लोग और दिल्ली पुलिस के जवान होंगे.
शार्पशूटर और स्नाइपरर्स हैं तैनात
राजपथ से लाल किला तक परेड मार्ग पर निगरानी रखने के लिए बहुमंजिला इमारतों पर शार्पशूटर और स्नाइपर तैनात किए गए हैं. लाल किला, चांदनी चौक और यमुना खादर वाले इलाकों में कम से 150 कैमरों सहित सुरक्षा व्यवस्था के तहत सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. राजपथ और परेड के रास्तों में पड़ने वाली 500 इमारतों को 25 जनवरी को सील कर दिया गया है और इन इमारतों पर दिल्ली पुलिस के शार्प शूटर्स को तैनात किया गया है.
सुरक्षा के लिए करीब 25 हजार जवान तैनात
राजपथ और परेड के रास्तों की सुरक्षा के लिए करीब 25 हजार जवान तैनात किये गए हैं. जिनमें 17 हजार दिल्ली पुलिस के जवान, 45 पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी और स्वात कमांडो के जवान शामिल होंगे. सुरक्षा कर्मियों ने व्यस्त बाजारों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और अन्य जगहों की पहचान की है, वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है.
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहा है 'ऑपरेशन सर्द हवाएं'
गणतंत्र दिवस के आस-पास पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए सीमा से घुसपैठ करवाने की फ़िराक में है. पाकिस्तान की इस नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 'ऑपरेशन सर्द हवाएं' चला रखा है.
71वां गणतंत्र दिवस: दस बजे से राजपथ पर होगी परेड, पहली बार वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे पीएम
Republic Day 2020: क्या होगा इस बार गणतंत्र दिवस परेड का आकर्षण, जानिए सब कुछ