महाराष्ट्र: मुंबई में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं. अब कोरोना की चपेट में जेल के कैदी भी आ रहे हैं. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के मुताबिक मुंबई के आर्थर रोड जेल में 77 कैदियों का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. इन 77 कैदियों के अलावा 26 जेल के कर्मचारी भी हैं. जेल के बड़े अधिकारी कोरोना की चपेट में हैं. जेल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद जेल कैदियों, कर्मचारियों और जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है.


कुछ दिनों पहले ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था की आर्थर रोड जेल के कैदियों की क्या स्थिति है? क्या जेल में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं? राज्य सरकार के निर्देश के बाद ऑर्थर रोड जेल से 200 सैंपल कलेक्ट किए गए. जेल के एक बैरक में कोरोना का केस सामने आया था, जिसके बाद जेल बैरक के सभी का टेस्ट कराया गया. इन 200 सैम्पल में से 103 पॉजिटिव केस को छोड़कर बाकी के रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं. जिन 77 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें अधिकतर अंडर ट्रायल कैदी हैं.


पॉजिटिव आए कैदियों को मुंबई के जीटी अस्पताल में और सेंट जॉर्ज अस्पताल में सुरक्षा निगरानी के बीच शुक्रवार सुबह शिफ्ट किया जाएगा. इन कैदियों को कोरोना से रक्षा के अलावा पुलिस निगरानी भी जरूरी है. अंडर ट्रायल कैदियों में गंभीर अपराध के आरोपी भी हैं, जिनपर हत्या या यौन शोषण का आरोप है. जेल के कर्मचारी जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें अलग से अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.


मुंबई का आर्थर रोड जेल, शहर का सबसे बड़ा और हाई प्रोफाइल जेल है. जेल की क्षमता तो 800 के करीब है पर जेल में 2800 से अधिक कैदी हैं. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संकट के शुरुआती दिनों में ही 1100 कैदियों को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया था.