जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,147 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण के 722 नये मामले भी सामने आए है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे तक बीते 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दस और मौत हुई है.
इसके साथ ही संक्रमण के 722 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 91,678 हो गई है. जिनमें से 15,562 रोगी अब भी संक्रमण की चपेट में हैं. नये मामलों में जयपुर में 108, जोधपुर में 81, कोटा में 78 और अलवर में 64 लोग शामिल हैं.
ब्राजील को पछाड़ दूनिया का दूसरा सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मामलों वाला देश बना भारत
वहीं, आपको बता दें, ब्राजील को पछाड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश हो गया है. यहां 42 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 90,802 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,016 लोगों की जान चली गई है. दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है. लेकिन हर दिन अमेरिका से दोगुने-तीनगुने कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं.
देश भर में 71 हजार से अधिक लोगों की कोरोना से हुई मौत
देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख 4 हजार हो गई है. इनमें से 71,642 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 82 हजार हो गई और 32 लाख 50 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या साढ़ें तीन गुना अधिक है.
यह भी पढ़ें.