नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक भारत में कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 724 डॉक्टरों की मौत हुई है, जिसमें से आठ गर्भवती महिला डॉक्टर भी शामिल हैं. आईएमए के आंकड़ो के अनुसार पिछले साल कोरोना लहर में 742 डॉक्टरों की मौत हुई थी. आईएमए के मुतबिक कोरोना से सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हुई है.


आईएमए की ओर से जारी किए आंकड़ो के मुताबिक इस साल और पिछले साल को मिलकर अब तक देश मे कोरोना से कुल 1,466 डॉक्टरों की मौत हुई है. 2021 में अब तक 724 डॉक्टरों की जान कोरोना संक्रमण से गई है और अभी ये आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.  


आईएमए के मुताबिक किन राज्यों में कितने डॉक्टरों की कोरोना संक्रमण से हुई मौत:-


 



  • बिहार 111

  • दिल्ली 109

  • उत्तर प्रदेश 79

  • पश्चिम बंगाल 63

  • राजस्थान 43

  • झारखंड 39

  • तेलंगाना 36

  • गुजरात 37

  • आंध्र प्रदेश 35

  • तमिलनाडु 32

  • ओडिशा 28

  • केरल 24

  • महाराष्ट्र 23

  • मध्य प्रदेश 16

  • कर्नाटक 9

  • असम 8

  • मणिपुर 5

  • छत्तीसगढ़ 5

  • हरियाणा 3

  • जम्मू और कश्मीर 3

  • पंजाब 3

  • गोवा 2

  • त्रिपुरा 2

  • उत्तराखंड 2

  • पांडिचेरी 1

  • अज्ञात 1


कुल 719


SAD-BSP Alliance: पंजाब में मायवती और सुखबी​र बादल आए साथ, BSP 20 और अकाली दल 97 सीटों पर लड़ेगी चुनाव