देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिन से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों में रविवार को 73 नए मरीज जुड़ गए. जिससे प्रदेश में महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 317 हो गया है और पूरा राज्य ऑरेंज जोन में आ गया. कोरोना वायरस संक्रमित मिले ताजा मामलों में ज्यादातर मरीज बाहर से यात्रा करके प्रदेश में आए हैं.
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में सर्वाधिक 32 मरीज नैनीताल जिले में हैं. नए मामलों को मिलाकर नैनीताल में अकेले ही अब तक 117 मरीज हो गये हैं.
इसके अलावा, देहरादून जिले में 11, चमोली जिले में 10, उधमसिंह नगर में आठ, अल्मोडा में पांच, टिहरी में तीन, बागेश्वर में दो मरीज हैं जबकि चंपावत और पौड़ी जिले में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं.
इन 73 मामलों में से एक मामले की पुष्टि एक निजी प्रयोगशाला से हुई है और बुलेटिन में इस मरीज के बारे में विवरण नहीं दिया गया है. इसके अलावा संक्रमित मिले तीन मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक तीन संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इनमें से कोई भी मृत्यु कोरोना से नहीं हुई है.
साथ ही वे मरीज पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे. कोरोना वायरस संक्रमण ने प्रदेश के सभी 13 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है और पूरा राज्य ऑरेंज जोन में तब्दील हो गया है.
ये भी पढ़ें-
देश में दो महीने बाद आज शुरू हुईं घरेलू उड़ान सेवा, सुबह पौने 5 बजे दिल्ली से पुणे गई पहली फ्लाइट
मुंबई के अस्पताल का हैरान करने वाला वीडियो, मरीजों के बीच घंटों पड़ी रही कोरोना पेशेंट की डेड बॉडी