देहरादून: पीएम मोदी के कार्यक्रम में योग करते हुए बेहोश हुई महिला, इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने बताया है कि कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल कैंप और एंबुलेंस की सुविधा थी, महिला के बेहोश होने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
देहरादून: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके कल देहरादून में के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग कार्यक्रम के दौरान 73 साल की महिला बेहोश हो गई. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला योग करते-करते बेहोश होकर गिर गई थीं.
मौत की वजह सिर्फ डॉक्टर ही बता सकते हैं- पुलिस
देहरादून के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. वृद्ध महिला का नाम सुधा मिश्रा बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया है कि कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल कैंप और एंबुलेंस की सुविधा थी, महिला के बेहोश होने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने कहा है कि महिला की मौत की वजह सिर्फ डॉक्टर ही बता सकते हैं.
पीएम मोदी ने किया था 55 हजार लोगों के बीच योग
इस मौके पर पीएम मोदी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंसटिट्यूट में करीब 55 हजार लोगों के बीच योग किया. इससे पहले योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये हम सभी भारतियों के लिए गौरव की बात है कि आज जहां सूर्य की किरणें पहुंच रही हैं. वहां लोग सूर्य से योग का स्वागत कर रहे हैं. दुनिया के कोने-कोने तक आज योग ही योग है.
फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना 1906 में देश में वानिकी अनुसंधान के लिए की गयी थी. उसका इतिहास न केवल भारत बल्कि पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में वैज्ञानिक वानिकी के विकास का पर्याय है।यह संस्थान करीब 450 एकड़क्षेत्र में फैला है.