नई दिल्लीः 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. बतौर प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने देश को छठी बार संबोधित किया. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कुछ घोषणाएं की तो कई बार देश की जनता से अपील भी की. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पिछले कार्यकाल का हिसाब दिया तो भविष्य की योजनाओं के बारे में बात भी की. इस दौरान पीएम मोदी ने देश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लोगों से अपील की.


किसानों से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''किसान भाइयों से मैं कुछ मांगता हूं. क्या कभी हमने इस धरती मां के स्वास्थ्य की चिंता की है. हम कैमिकल और पेस्टिसाइड का प्रयोग करके इसे तबाह कर रहे है. एक किसान के रूप में हमें धरती मां को बीमार बनाने का हक नहीं है.''


पीएम मोदी ने कहा, ''आजादी के 75 साल होने जा रहे है. हम संकल्प लें कि हम अपने खेत में केमिकल फर्टिलाइजर का प्रयोग कम करेंगे. हो सके तो मुक्त करेंगे. यह बहुत बड़ा योगदान होगा.''


देश के लोगों से धरती को सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्या हम इस 2 अक्टूबर को हम देश को प्लास्टिक मुक्त बना सकते है. क्या हम प्लास्टिक को खत्म करने के लिए कदम बढ़ा सकते हैं.


पीएम मोदी ने कहा, ''मैं दशवासियों से अनुरोध करता हूं कि क्या इस 2 अक्टूबर को हम देश को प्लास्टिक मुक्त बना सकते है. क्या हम प्लास्टिक को बिदाई देने की दिशा में 2 अक्टूबर को नया कदम बढ़ा सकते है? मैं उद्यमियों को कहता हूं कि बताएं कि हम वेस्ट प्लास्टिक का क्या करें?''


उन्होंने कहा, ''हमें इसके लिए अभियान छेड़ना होगा. मैं दुकानदारों से अपील करूंगा कि आप हमसे प्लास्टिक की थैली की अपील ना करें. अपने घर से कपड़े का थैला लेकर आएगें. मैं चाहता हूं दीवाली पर लोग कपड़े का थैला गिफ्ट करें. जूट के थैले से मेरे किसान भाईयों को मदद करेगा.''


इसके अलावा पीएम मोदी ने देश की जनता से और भी कई अपील की. अनुच्छेद 370 को लेकर उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आज गर्व से कह सकता है, एक देश एक संविधान है. आगे अब एक देश एक चुनाव पर देश चर्चा कर सकता है.


पीएम मोदी का सशस्‍त्र सेनाओं के लिए बड़ा एलान, कहा- तीनों सेनाओं के प्रमुख के ऊपर एक चीफ की होगी नियुक्ति


73वां स्वतंत्रता दिवस: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित, देखिए पूरा भाषण