जम्मू: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में कोरोना से संक्रमित पांच और मरीजों की मौत के बाद अब प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में सीआरपीएफ के 60 जवानों सहित कोरोना से संक्रमित 260 नए मामले सामने आए.


जम्मू कश्मीर में मंगलवार तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 101 पहुंच गया. इन आंकड़ों के मुताबिक श्रीनगर ज़िले में अब तक 24 मौतें, बारामुल्ला में 16, कुलगाम में 13, शोपियां में 12, जम्मू और बड़गाम में 7, अनंतनाग और कुपवाड़ा में 5, पुलवामा में 4 जबकि पुंछ, डोडा, उधमपुर, राजौरी, बांदीपुरा और कठुआ ज़िलों में एक-एक मरीज़ की मौत हुई है.


वहीं, मंगलवार तक प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगो की संख्या 7497 हो गई. मंगलवार को प्रदेश में सीआरपीएफ के 60 जवान, सात पुलिसकर्मियों और उधमपुर ज़िले में 6 गर्भवती महिलाओं के साथ 260 नए मामले सामने आए हैं.


मंगलवार को जम्मू के कठुआ ज़िले की एक 85 वर्षीय महिला, बारामुला के दीवान बाग के 55 वर्षीय व्यापारी, शोंपिया के 23 साल के युवक और श्रीनगर की एक 65 साल की एक महिला की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें:


कोविड 19 के खिलाफ जंग में 'कोरोना योद्धा' बने जम्मू जिला जेल के कैदी, बना रहे हैं डिजाइनर मास्क