नई दिल्ली: भारत में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना की दूसरी वेव आ गई है. पिछले 24 घंटो में 40 हजार 715 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 199 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ 16 लाख 86 हजार 796 हो गई है. लेकिन सबसे ज्यादा चिंता का विषय तीन राज्य हैं जहां भारत के कुल एक्टिव केस का 75 फीसदी है. ये राज्य महाराष्ट्र, पंजाब और केरल हैं.


देश में एक्टिव केस की बात करें तो देश में 3,45,377 केस है. जिसमें से 75 फीसदी एक्टिव केस इन 3 राज्यों महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में हैं. अकेले महाराष्ट्र में देश के कुल एक्टिव केस का 62.71 फीसदी केस है. वहीं केरल में 7.06 फीसदी और पंजाब में 5.39 फीसदी एक्टिव केस है. इन राज्यों में कुछ जिलों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और एक्टिव केस हैं.


महाराष्ट्र में कुल 2,16,540 एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र के जिन जिलों में है वो पुणे, नागपुर, मुंबई, थाने और नाशिक है. पुणे में सबसे ज्यादा 39,492 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा नागपुर में 31,429, मुंबई में 23,671, थाने में 20,663 और नाशिक में 16,035 एक्टिव केस हैं.


केरल में कुल 24,389 एक्टिव केस हैं. केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस एर्नाकुलम, पथनामथितता, कन्नूर, पलक्कड और कासरगोड में है. एर्नाकुलम में 2,797, पथनामथितता में 2,322, कन्नूर में 2,187, पलक्कड में 2,067 और कासरगोड में 2,045 एक्टिव केस हैं.


पंजाब में कुल 18,628 एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव जिन जिलों में हैं वो जालंधर, एसएएस नगर, लुधियाना, पटियाला और होशियारपुर है. जालंधर में 2,579, एसएएस नगर में 2,416, लुधियाना में 2,019, पटियाला में 1,961 और होशियारपुर में 1,766 एक्टिव केस हैं.


इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 10 ऐसे राज्य हैं जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार केस बढ़ रहे हैं. ये राज्य महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान हैं. इन राज्यों में नए कोरोना संक्रमण के मामले में उछाल देखने को मिल रहा है.


देश में बढ़ रहे कोरोना के ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और ब्राजील वैरिएंट्स, अब तक मिले 795 मामले