जम्मू: जम्मू में कोरोना वायरस लगतार अपने पैर पसार रहा है. बुधवार को जम्मू में कोरोना संक्रमित 75 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि सात नए मामलों के साथ जम्मू में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 98 पहुंच गई. बुधवार को जम्मू में कोरोना संक्रमित दूसरी मौत हुई. बुजुर्ग में कोरोना लक्षण दिखने के बाद बुजुर्ग का परिवार उनका घर पर ही इलाज करवा रहा था लेकिन मंगलवार देर रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


जम्मू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के मुताबिक 75 साल के बुुजुर्ग की रास्ते में ही मौत ही गई थी और अस्पताल पहुंचने पर उनके सैंपल लिए गए. अस्पताल प्रशासन ने उनके शरीर को मोर्चरी में रखा और बुधवार शाम उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. वहीं मृत बुजुर्ग का बेटा अप्रैल 23 को दिल्ली से लौटा था. इस बुजुर्ग की मौत के साथ ही प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज में उनको देखने गए डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ की पहचान कर उन्हें क्वॉरंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही उनके परिवार को भी क्वॉरंटाइन कर दिया गया है.


इस शख्स की मौत के बाद जम्मू पुलिस ने डिगयाना के प्रीतनगर इलाके को सील कर दिया है. इस शख्स की मौत के साथ ही प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 11 हो गयी है. जिसमे कश्मीर घाटी में अब तक मारे गए 9 लोग शामिल हैं. वहीं बुधवार को जम्मू संभाग में कोरोना संक्रमण के सात नए मामले सामने आए. जिनमें से पांच कठुआ जिले के जबकि दो जम्मू जिले के मरीज शामिल हैं.


जम्मू में जिन दो मरीजों को कोरोना संक्रमित पाया गया है उनमें एक 67 साल का व्यक्ति शहर के न्यूप्लॉट इलाके का है जबकि दूसरा जम्मू के कोट भलवाल इलाके में रहने वाला 42 साल का शख्स है. इसके साथ ही कठुआ जिले में जिन पांच लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया वो सभी ने हाल में ही लखनपुर के रास्ते जम्मू में आये थे और फिलहाल क्वॉरंटाइन में थे.


पढ़ें-


कोरोना वायरस: श्रीलंका में भारत के नए उच्चायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किए क्रिडेंशियल


क्राइम ब्रांच ने कसा मौलाना साद पर कसा शिकंजा, 166 जमातियों के दर्ज किये बयान