(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Independence Day 2022: गूगल भी मना रहा भारत की आजादी का जश्न, डूडल बनाकर भारत की संस्कृति को दर्शाया
Google Doodle: पतंगों के साथ गूगल का ये डूडल 75 सालों में भारत की महान ऊंचाइयों का प्रतीक है.
Azadi Ka Amrit Mahotsav: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर जहां आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है, वहीं गूगल (Google) ने भी इस दिन को अपने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर गूगल ने अपने अंदाज में डूडल (Doodle) बनाया है. इसमें रंग बिरंगी पतंगों (Kites) को उड़ते हुए दिखाया है. ये पतंगें भारत (India) की अब तक हासिल की गई ऊंचाइयों को प्रदर्शित कर रही हैं.
ये डूडल केरल की कलाकार नीति ने बनाया है, जिसमें भारत को 15 अगस्त के मौके पर अपनी स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर जश्न मनाते हुए दिखाया गया है. इस खास मौके पर गूगल ने एक जीआईएफ बनाया है. स्वतंत्रता दिवस 2022 डूडल में पतंगों के जरिए भारत की संस्कृति को दर्शाया गया है. पतंगों के साथ गूगल का ये डूडल 75 सालों में भारत की महान ऊंचाइयों का प्रतीक है.
अंग्रेजों के खिलाफ पतंगों का इस्तेमाल
डूडल के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कलाकार नीति ने कहा कि हमारी प्यारी यादों में से एक, पतंग उड़ाना सदियों पुरानी परंपरा रही है. ये परंपरा भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का अभिन्न अंग भी रही है. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि आजादी से पहले स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेज शासन के खिलाफ नारे लिखने के लिए पतंगों का इस्तेमाल किया था. इन्हें विरोध की निशानी के तौर पर आसमान में उड़ाया था.
गूगल ने बनाया 2 मिनट का वीडियो
इससे पहले गूगल (Google) ने भारत की उड़ान (India ki Udaan) नाम का एक डिजिटल पेज अपनी वेबसाइट पर लाइव किया था. गूगल आर्ट एंड कल्चर (Google Art and Culture) के पेज पर आप भारत की उड़ान को देख सकते हैं. बता दें कि गूगल ने इसके लिए एक नई वेबसाइट बनाई है, जिसका नाम गूगल आर्ट और कल्चर है. इस वेबसाइट में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू समेत तमाम नेताओं की छवि दिखाई गई है. गूगल ने 2 मिनट की एक वीडियो (Video) पोस्ट की है, जिसमें 1947 में मिली भारत की आजादी (Freedom Of India) से अभी तक पूरे 75 सालों का सफर दिखाया जा रहा है. इस वीडियो में आपको सिर्फ 2 मिनट में पिछले 75 सालों का भारतीय इतिहास (Indian History) दिख जाएगा.
ये भी पढ़ें: President Address Highlights: 'आदिवासी समाज का जिक्र', देश के नाम राष्ट्रपति के 32 मिनट के भाषण की बड़ी बातें
ये भी पढ़ें: Independence Day Celebration Live: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, 'पूरे देश में लहरा रहा है तिरंगा'