सोनिया ने बिना RSS का नाम लिए कहा-'आजादी की लड़ाई में इसका कोई योगदान नहीं'
सोनिया ने कहा, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उस दौर में ऐसे संगठन और ऐसे व्यक्ति भी थे, जिन्होंने आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं दिया. ऐसे संगठन आजादी के आंदोलन का विरोध करते थे.
नई दिल्ली: भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं सालगिराह पर लोकसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिना नाम लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक पर निशाना साधा है. सोनिया ने कहा कि कुछ ऐसे संगठन भी हैं जिन्होंने आजादी में कोई योगदान नहीं दिया और आजादी की बात करते हैं.
सोनिया ने कहा, ‘’हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उस दौर में ऐसे संगठन और ऐसे व्यक्ति भी थे, जिन्होंने आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं दिया. ऐसे संगठन आजादी के आंदोलन का विरोध करते थे, लेकिन आज आजादी की बात करते हैं.’’
सोनिया ने आगे कहा, ‘’मुझे लगता है कि जब हम भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं सालगिराह मना रहे हैं, तब देशवासियों के मन में कई आशंकाए हैं कि क्या अधंकार की शक्तियां तेजी से नहीं फैल रही हैं.’’
सोनिया ने कहा कि ये आंदोलन हम सबको याद दिलाता है कि हम भारत के विचार को संप्रदायिक सोच का चेहरा नहीं बनने देंगे.
बता दें कि 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन की चिंगारी छेड़ी थी. भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने में इस आंदोलन की अहम भूमिका मानी जाती है. मोदी सरकार ने आज संसद में भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ को खास तरीके से मनाने के लिए विशेष सत्र बुलाया था.