Republic Day 2024: चलो जश्न मनाएं- गणतंत्र दिवस पर PM मोदी के साथ फोटो शेयर कर बोले फ्रांसीसी राष्ट्रपति, US-कनाडा और इजरायल ने यूं दी शुभकामनाएं
Republic Day News: देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर कनाडा ने भारत को शुभकामनाएं दीं, जबकि अमेरिका ने इंडिया को दोस्त करार दिया.
75th Republic Day: देश के 75वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2024) पर दुनिया के कई मुल्कों ने भारत को शुभकामनाएं और बधाई दी. 26 जनवरी के भव्य समारोह के लिए मुख्य अतिथि बनकर इंडिया आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया के जरिए रिपब्लिक डे विश किया.
माइक्रो ब्लॉगिंग मंच एक्स (पहले ट्विटर) पर उन्होंने पीएम मोदी के साथ जयपुर में हवा महल के पास का फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों, आपके गणतंत्र दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. आपके साथ रहकर खुश और गौरवान्वित हूं. चलो जश्न मनाएं.”
My dear friend @NarendraModi,
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) January 26, 2024
Indian people,
My warmest wishes on your Republic Day. Happy and proud to be with you.
Let’s celebrate! pic.twitter.com/e5kg1PEc0p
US ने क्या कहा?
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस मौके पर कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से मैं भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस पर बधाई देता हूं. भारत का संविधान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए एक स्थायी ढांचा और इसके वैश्विक नेतृत्व के लिए एक आधार प्रदान करता है." इस बीच, अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया. एंबेसी की ओर से एक्स हैंडल से पोस्ट में लिखा गया, “75वें गणतंत्रदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भारत.”
Happy 75th #RepublicDay, India! At the U.S. Embassy and Consulates, adults and kids alike are buzzing with excitement. We celebrate this special day with you. pic.twitter.com/9I6geVaOxY
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) January 26, 2024
Happy Republic Day!!🇮🇳🇯🇵😊😊 pic.twitter.com/iTRb3OdJk8
— Hiroshi Suzuki, Ambassador of Japan (@HiroSuzukiAmbJP) January 25, 2024
कनाडा समेत इन मुल्कों ने भी दी शुभकामनाएं
कनाडा दूतावास ने भी इस खास मौके पर बधाई दी और लिखा कि सभी भारतवासियों को गणतंत्रदिवस की शुभकामनाएं. वहीं, जापान के दूत ने भी दूतावास में भारत का तिरंगा लेकर देश को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. भारत में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत फिलिप ग्रीन ने लिखा, “सभी लोगों को ऑस्ट्रेलिया दिवस और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
सभी भारतवासियों को #गणतंत्रदिवस की शुभकामनाएं। 🇮🇳
— Canada in India (@CanadainIndia) January 25, 2024
Wishing #India a very happy #RepublicDay.
Our offices in India will be closed on Friday, #January26. pic.twitter.com/ttFbMcdbqP
#HappyRepublicDay India!
— Israel in India (@IsraelinIndia) January 26, 2024
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🇮🇳🙏
This year, our team of @IsraelinIndia embraced the spirit of India's #RepublicDay, a celebration of our shared values & diversity.
📹 Watch our diplomats don traditional attire from various Indian regions as they… pic.twitter.com/GGZOkZyHD2
इजरायल ने फिर अलग अंदाज में मनाया जश्न
उधर, इजरायल दूतावास ने भारत को अलग ही अंदाज में गणतंत्र दिवस की बधाई दी. एक्स पर दूतावास की ओर से लिखा गया, “गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. इस वर्ष, हमारी टीम ने भारत के गणतंत्र दिवस की भावना को अपनाया, जो हमारे साझा मूल्यों और विविधता का उत्सव है. हमारे राजनयिकों को विभिन्न भारतीय क्षेत्रों की पारंपरिक पोशाक पहने हुए देखें क्योंकि वे क्षेत्रीय भाषाओं में हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं. आपको किसका लुक सबसे अच्छा लगा?”
ये भी पढ़ें