Bihar flood: बिहार में बाढ़ से 77.77 लाख लोग प्रभावित, अब तक 25 की मौत
बिहार में बाढ़ से अब तक कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में इससे 16 जिले के 77.77 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
पटना: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, बाढ़ से यहां 25 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 16 जिलों के 77.77 लाख लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बिहार में बाढ़ से सबसे ज्यादा मौतें दरभंगा जिले में हुई हैं. यहां मरने वालों का संख्या 11 तक पहुंच गई है. दरभंगा के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज और पूर्वी चम्पारण के लोग भी बाढ़ से बुरी तरह परेशान हैं.
राज्य में सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण समस्तीपुर सीवान, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा में बाढ़ की पानी घुस गया है.
दरभंगा में हुई हैं सबसे ज्यादा मौतें
गौरतलब है कि बिहार में बाढ़ से सबसे ज्यादा मौतें दरभंगा में हुई हैं. जिले में अब तक 11 लोग बाढ़ के कारण अपनी जान गवा चुके हैं. वहीं मुजफ्फरपुर में छह लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा पश्चिम चंपारण में चार, सारव और सिवान में दो-दो लोगों की मौत हुई है.
बिहार में जहां बाढ़ से 25 लोगों की मौत हुई है, वहीं 77.77 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, 69 जानवर भी बाढ़ के कारण अपनी जान गवां चुके हैं. सरकार ने 5 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. राहत शिविर के नाम पर 7 कैंप चलाए जा रहे हैं, जिसमें 12 हजार 489 लोगों ने शरण ली है.
राहत-बचाव के कार्य में जुटी हैं 33 टीमें
विभाग के मुताबिक 16 जिलों के 127 प्रखंडों की 1,271 पंचायतों में 77 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. बाढ के कारण विस्थापित हुए लोगों को भोजन कराने के लिए 1,267 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है. दरभंगा जिला में सबसे अधिक 15 प्रखंडों की 220 पंचायतों में 20 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. बिहार के बाढ़ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 33 टीमों की तैनाती की गई है.
इन नदियों से बेहाल हुआ बिहार
बिहार में बाढ़ का कारण गंडक, बूढ़ी गंडक, धनौती, मसान, कोशी, गंगा, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान और धौंस नदी के जलस्तर का बढ़ना है. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सीतामढी में बागमती नदी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में बूढी गंडक नदी और सिवान में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
यह भी पढ़ें-
यूपी के 16 जिले बाढ़ की चपेट में, कई गांवों का संपर्क मार्ग डूबा
आंध्र प्रदेश: नकली सेनेटाइजर से हुई 16 लोगों की मौत, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार