नई दिल्ली: देश में अभी कोरोना वायरस का कहर खत्म नहीं हुआ है. वहीं कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है. भारत में अब तक 77 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ शुक्रवार शाम 6 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 1,63,587 सेशन के माध्यम से 7766319 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है.


वहीं जिन लोगों को वैक्सीन लगी है इनमें 58,65,813 हैल्थकेयर वर्कर है, ये कुल हैल्थकेयर वर्कर की संख्या का 58.9% है. वहीं 19,00,506 फ्रंटलाइन वर्कर हैं जो कि कुल फ्रंट लाइन वर्कर का 21.2% है. वहीं शुक्रवार को शाम तक कुल 261309 लाभार्थियों को राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के तहत टीका लगा. इनमें 50,837 हैल्थकेयर वर्कर और 2,10,472 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं.


बारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 70% से अधिक रजिस्टर्ड हैल्थ केयर वर्कर टीकाकरण किया है. इन राज्यों में बिहार, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम, राजस्थान और सिक्किम शामिल है.


वहीं दूसरी ओर आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 40% से कम टीकाकरण हुआ है. इनमें दिल्ली, मेघालय, पंजाब, मणिपुर, तमिलनाडु, चंडीगढ़, नागालैंड और पुडुचेरी हैं.


इसके अलावा 10 राज्य ऐसे है जहां सबसे ज्यादा टीकाकरण किए गए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा शामिल है.


यह भी पढ़ें:
कोरोना के चलते डगमगया ब्रिटेन, अर्थव्यवस्था में 300 साल बाद आई इतनी बड़ी गिरावट