चेन्नई: तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल अन्नाद्रमुक ने बुधवार को कहा कि जयललिता की बीमारी और उसके बाद निधन के दुख और सदमे से अभी तक 77 लोगों की जान गयी है. पार्टी ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को तीन-तीन लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा आज की.


जयललिता की पांच दिसंबर को मृत्यु के बाद कथित रूप से आत्मदाह का प्रयास करने वाले पार्टी पदाधिकारी तथा अपनी अंगुलियां काट लेने वाले व्यक्ति को भी पार्टी ने 50-50 हजार रूपए देने की घोषणा की है.


अन्नाद्रमुक की ओर से आज रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘अम्मा की बीमारी और मृत्यु के बारे में जानने के बाद दुख और सदमे से 77 लोगों की मृत्यु हुई है.’’ इसबीच, केन्द्रीय खुफिया एजेंसी ने अभी तक 30 लोगों के मरने और चार लोगों की तरफ से आत्महत्या का प्रयास करने की बात कही है.


अन्नाद्रमुक ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनकी बीमारी का मतलब 22 सितंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने से था या चार दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से. पार्टी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में मरे 77 लोगों की सूची भी जारी की है.