Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 789 नए मामले, इतने लोगों की मौत, लेकिन ओमीक्रोन का कोई नया मामला नहीं
Coronavirus Update: कोविड-19 के नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 66,41,677 हो गई. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,41,211 हो गई है.
Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 789 नए मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गई. हालांकि बीते एक दिन में राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का कोई मामला नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
कोविड-19 के नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 66,41,677 हो गई. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,41,211 हो गई है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 893 मामले आए थे और 10 लोगों की मौत हुई थी.
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 585 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. इस तरह अब तक 64,90,305 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 6482 उपचराधीन मरीज हैं. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.12 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. राज्य में अब तक 6,65,17,323 नमूनों की जांच की गई है. फिलहाल 74,353 लोग गृह पृथकवास में हैं और 887 लोग संस्थानिक पृथकवास में हैं.
कोरोना वायरस के नए स्वरूप के बारे में बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है. वायरस के इस स्वरूप के संक्रमण के 10 मामले हैं. राज्य में ओमीक्रोन का पहला मामला नवंबर के अंतिम हफ्ते में आया था, जब ठाणे जिले में कल्याण डोंबिवली का एक मरीन इंजीनियर दक्षिण अफ्रीका से लौटा था. व्यक्ति को बुधवार को एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई खंड में कोरोना वायरस के 291 मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई. पुणे में 235 और नासिक खंड में 95 मामले आए.