Independence Day 2024: 21 तोपों की सलामी... आसमान से फूलों की बारिश, लाल किले से पीएम मोदी दोहराएंगे विकसित भारत का संकल्प
Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार 11वीं बार लाल किले पर झंडा फहराएंगे. ध्वजारोहण के बाद उनका संबोधन कार्यक्रम होगा. उनके संबोधन की थीम इस बार 'विकसित भारत @ 2047' रखी गई है.
PM Narendra Modi Speech from Lal Qila: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. वह इस दौरान राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे. उनके संबोधन की थीम इस बार 'विकसित भारत @ 2047' रखी गई है. इस थीम के पीछे का मकसद 2047 में स्वतंत्रता की शताब्दी तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की कोशिशों में आगे बढ़ना है.
हर बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम के लाल किले से ध्वजारोहण और संबोधन कार्यक्रम और पूरे दिन के शेड्यूल को लेकर लोग ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं. आम कार्यक्रमों से अलग इस प्रोग्राम के लिए काफी तैयारियां की जाती हैं, पूरा प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता है. यहां हम आपको बता रहे हैं पीएम के कआज के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल.
फील्ड गन से दी जाएगी 21 तोपों की सलामी
पीएम मोदी जब झंडा फहराने के लिए प्राचीर की तरफ बढ़ेंगे, तब स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन के जरिए उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. वहीं राष्ट्रीय ध्वज गार्ड तिरंगे को फहराए जाने पर राष्ट्रीय सलामी देंगे, जिसमें सशस्त्र बलों और दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कार्यक्रम में पीएम जैसे ही झंडा फहराएंगे, वैसे ही स्वदेशी अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टरों से फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी. यह हवाई प्रदर्शन भारतीय वायु सेना के विंग कमांडरों की ओर से किया जाएगा.
ऐसा रहेगा पीएम का आज का शेड्यूल
- तय कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह करीब 7:17 बजे पीएम मोदी लाल किला पहुंचेंगे.
- लाल किले पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का रक्षा मंत्री और रक्षा सचिव सहित प्रमुख हस्तियों की ओर से स्वागत किया जाएगा.
- सुबह 7:19 बजे पीएम मोदी को सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के कर्मियों की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
- इसके बाद 7:26 बजे पीएम मोदी तीनों सेनाओं के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे.
- 7:30 बजे पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण करेंगे.
- इसके बाद सुबह 7:33 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे.
- सुबह 8:30 बजे पीएम मोदी के भाषण के बाद राष्ट्रगान किया जाएगा.
- इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एनसीसी कैडेट्स और अन्य जवान भी लाल किले के प्रांगन से प्रस्थान करना शुरू कर देंगे
ये भी पढ़ें